
धनबाद (DHANBAD): भौरा में हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने घनश्याम हाड़ी की पुत्र की शादी में जाकर वर वधु को सफल एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। संस्था के जिला कार्तिक हाड़ी ने कहा हमारी संस्था की शुरू से परंपरा रही है कि अपने सदस्यों के हर सुख दुख में सम्मिलित होकर अपनापन व एकजुटता की मिसाल प्रस्तुत कर खड़े रहते हैं। इस समारोह में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी,सुनिल हाड़ी,भोला हाड़ी,संजय हाड़ी,बादल हाड़ी,नारायण हाड़ी,अमित हाड़ी,संतोष हाड़ी, रोहित हाड़ी, रंजीत हाड़ी, कन्हाई हाड़ी आदि लोग उपस्थित थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक