सिंदरी (DHANBAD) : दामोदर नदी के सुदामडीह सूर्य मंदिर घाट एवं सिंदरी डोमगढ घाट पर दामोदर महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में दामोदर बचाओ आंदोलन के साथ-साथ भारतीय मजदूर संघ ,सर्वो मुखी विकास परिषद, एवं बिरसा मुंडा स्काउट गाइड के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर दामोदर नदी का पूजन आरती के साथ-साथ विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक अरुण राय ने कहा कि दामोदर नदी 2004 तक विश्व स्तर के प्रदूषित नदी में गिना जाता था ।दामोदर बचाव आंदोलन के लगातार प्रयास से आज दामोदर नदी 95% औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हो चुकी है। नगर निगम एवं नगर परिषद के प्रदूषित जल मल आज भी दामोदर में गिर रही है ।जिसे दामोदर प्रदूषित हो रही है इस प्रदूषण को रोकने की आवश्यकता है तभी दामोदर नदी प्रदूषण मुक्त हो सकता है।दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रयास से दामोदर नदी को नमामि गंगे योजना में शामिल की गई है। धनबाद में दामोदर नदी के पांच सहायक नदी नाले जो दामोदर नदी को प्रदूषित जल मल से प्रदूषित कर रहा है उसके मुहाने पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं कार्यक्रम में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की शपथ ली एवं दामोदर के किनारे अवस्थित कॉल वासरियों ,कल कारखानों से मांग की गई की दामोदर में प्रदूषित जल न गिराये ।प्रदूषण नियंत्रण नियम का पालन करें। इस अवसर पर सुदामडीह सूर्य मंदिर घाट दामोदर नदी के किनारे एवं सिंदरी के डोंमगढ घाट पर वृक्षारोपण भी किया गया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान