कुजामा आउटसोर्सिंग बवाल मामले में 2 गिरफ्तार, मारपीट फायरिंग मामले में 15 पर FIR दर्ज, सिंदरी DSP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

कुजामा आउटसोर्सिंग बवाल मामले में 2 गिरफ्तार, मारपीट फायरिंग मामले में 15 पर FIR दर्ज, सिंदरी DSP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Share The NEWS

कुजामा आउटसोर्सिंग बवाल मामले में 2 गिरफ्तार, मारपीट फायरिंग मामले में 15 पर FIR दर्ज, सिंदरी DSP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

झरिया (JHARIA) : झरिया के लोदना क्षेत्र अंतर्गत एटी देवप्रभा कुजामा आउटसोर्सिंग में मंगलवार को हैवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर का बरसात मोहरीबांध बस्ती पर हुआ था। जिसमें ग्रामीणों के घर पर पत्थरों की बारिश हुई जिसके लिए आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण ने आउटसोर्सिंग का कार्य बाधित कर दिया। इस दौरान आउटसोर्सिंग समर्थक गुर्गो ने लाठी डंडा से ग्रामीण पर हमला कर दिया साथ ही चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग किया। जिसमें जागो भुईयां को बाएं कंधे में गोली लग गया गंभीर अवस्था मे ग्रामीणों ने एसएनएमएमसीएच
धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया। वही खबर पाकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो वह झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह घटनास्थल पहुंची दोनों नेताओं ने जिला प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की साथ ही आउटसोर्सिंग निर्देशक कुमनाथ सिंह समेत उसके गुरगौ की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक आउटसोर्सिंग का काम बंद रखने की बात कही।

कुजामा आउटसोर्सिंग बवाल मामले में 2 गिरफ्तार, मारपीट फायरिंग मामले में 15 पर FIR दर्ज, सिंदरी DSP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

इसके बाद घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार द्वारा घायल जगदीश भुइयां उर्फ़ जागो भुइया के फर्द बयान पर आउटसोर्सिंग निर्देशक कुंभनाथ सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज किया गया। तीसरा थाना कांड संख्या 46/ 2024 के तहत भादवि की धारा 307 323 341 504 506 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट और एसटी एससी का मामला दर्ज किया गया।

कुजामा आउटसोर्सिंग बवाल मामले में 2 गिरफ्तार, मारपीट फायरिंग मामले में 15 पर FIR दर्ज, सिंदरी DSP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

दूसरी तरफ बुधवार को सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र रावत ने तीसरा थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि गंभीर मामला को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी किया गया। जिसमें मामले में शामिल आरोपी धनबाद के मनीष कुमार और शिवनंदन यादव को हीरापुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं डीएसपी ने बताया कि मामले में शामिल मुख्य आरोपी कुंभनाथ सिंह समेत अन्य 15 आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। कुजामा आउटसोर्सिंग पुलिस द्वारा बंद नहीं की गई है डीएसपी ने बताया कि यह हमारे संज्ञान में नहीं है।

 

 

 

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed