बकरीद को लेकर सिंदरी थाना एवं गौशाला ओ पी में शांति समिति की बैठक

बकरीद को लेकर सिंदरी थाना एवं गौशाला ओ पी में शांति समिति की बैठक

Share The NEWS

बकरीद को लेकर सिंदरी थाना एवं गौशाला ओ पी में शांति समिति की बैठक

सिंदरी(धनबाद) : सिंदरी थाना परिसर में ईद- उल- जोहा( बकरीद) में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद की अध्यक्षता एवं सिंदरी थाना प्रभारी शैलेष कुमार के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही संप्रदायों के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी शैलेष कुमार ने उपस्थित धर्मावलंबियों से दूसरे धर्म की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए बकरीद पर्व आपसी भाईचारा,शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा की पर्व के दौरान वे अपने क्षेत्र की निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उपस्थित लोगों ने त्योहार में उत्पन्न समस्याओं एवं सुझाव को प्रशासन के सामने रखा, जिसे प्रशासन द्वारा नोट किया गया और आश्वासन दिया गया कि प्रशासन हर तरह से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर तत्पर रहेगा। मौके पर प्रशासन की ओर से झरिया का अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार, एस आई गौतम कुमार राय, एएसआई निर्मल राम, एस आई प्रभु दान कुजूर ,हर्ल से एच आर संत सिंह , एसीसी से मेजर एस एस आई मोल, अजीत कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, दीपक कुमार दीपू, अरविंद पाठक, रंजना शर्मा ,कांति सिंह,सुषमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद चंपा देवी,सुरेश प्रसाद, विदेशी सिंह, गोपाल महतो, विजय सिंह,महेंद्र पांडे, बृजेश सिंह, मोहम्मद साबिर खान, मोहम्मद कामरान अख्तर, निताई रजवार, फागू प्रमाणिक, दिलीप मिश्रा, दिलीप रोटोलिया, देवीलाल हेंब्रम सहित कई उपस्थित रहे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed