मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय वीर सूर्यदेव सिंह का 33वां पुण्यतिथि मनाया गया

मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय वीर सूर्यदेव सिंह का 33वां पुण्यतिथि मनाया गया

Share The NEWS

मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय वीर सूर्यदेव सिंह का 33वां पुण्यतिथि मनाया गया

सिंदरी(SINDRI) : सिंदरी के कल्पना टॉकीज में मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय वीर सूर्यदेव सिंह का 33 वां पुण्यतिथि मनाया गया। वहीं आज उनके द्वारा किए गए मजदूर हित एवं समाज हित के कार्यो को याद किया गया। आज भी उनके द्वारा स्थापित जनता मजदूर संघ मजदूरों के हित मे कार्यरत है। वे झरिया से विधायक भी रह चुके है। वहीं आज उनको कल्पना टॉकीज के प्रांगण में विश्वकर्मा मंदिर सिंदरी के अध्यक्ष भारत शर्मा के अध्यक्षता में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में कल्पना टॉकीज के प्रबंधक वशिष्ठ नारायण सिंह, दीपक कुमार दीपू , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यदेव सिंह, बासुकी नाथ सिंह, आशीष कुमार मुखर्जी, भाजपा नेता मनी भूषण सिंह, रजत हलधर, दिलीप रिटोलिया, समाज सेवी राजू पांडेय, अरुण कुमार गोराई, बी पी सिन्हा, आर ए पी सिंह, राजीव सिंह मुन्ना, सलाउद्दीन, जलधर रॉय, शहदेव सिंह सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed