भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची भू धसान, अग्नि प्रभावित बस्ताकोला सात नंबर बस्ती

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची भू धसान, अग्नि प्रभावित बस्ताकोला सात नंबर बस्ती

Share The NEWS

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची भू धसान, अग्नि प्रभावित बस्ताकोला सात नंबर बस्ती

झरिया(JHARIA) : भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह आज गुरुवार को बस्ता कोला सात नंबर बस्ती पहुंची। बस्ती के समीप राजापुर परियोजना के मुहाने पर आग की लपटे एवं धुआं निकल रहा है जिससे लोगो का जीना दुभर है कई लोगो के घर धुआं और आग की लपटों के चपेट में आने से ध्वस्त हो गई है।

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची भू धसान, अग्नि प्रभावित बस्ताकोला सात नंबर बस्ती

स्थानीय लोगों की पीड़ा सुनकर श्रीमती रागिनी सिंह ने राजापुर परियोजना के पदाधिकारी श्री डी सिंह से दूरभाष पर बात कर तत्काल प्रभाव से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की मांग की और कहा कि ऐसे ही ये जगह इनलोगो के लिए सुरक्षित नहीं है और इस भीषण गर्मी जिसमे पारा 45 डिग्री तक हो गया है पानी बिजली की घोर समस्या है ऐसे हालात में भी जान जोखिम। में डाल लोग वहा रह रहे है पूर्व में मेरे पहल पर चालीस परिवार को सुरक्षित स्थानों पर बसाया गया लेकिन बाकियों की स्थिति आज भी वही है और अभी भी यही बसे हुए हैं अगर शीघ्र ही इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं बसाया गया तो महाप्रबंधक से वार्ता करने के उपरांत उग्र आंदोलन किया जाएगा।

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची भू धसान, अग्नि प्रभावित बस्ताकोला सात नंबर बस्ती

जिसपर श्री डी सिंह द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही प्रबंधन से वार्ता कर सभी लोगो को सुरक्षित स्थानों पर बसा दिया जायेगा।

 

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed