तिसरा(DHANBAD) : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर 4 जून को धनबाद में निश्चित समय से मतगणना होगी। विधि व्यवस्था व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन तत्पर हैं। इसको लेकर तिसरा थाना परिसर में शांति समिति की एक आवश्यक बैठक तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार की देखरेख में रखी गई।
चुनाव के दिन जिस तरह से गण्यमान्य नागरिकों,बुद्धिजीवियों का सहयोग मिला इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। एक के हार में ही दुसरे का जीत निश्चित हैं। आपस में किसी तरह की किसी के प्रति कोई द्वेष की भावना नहीं रखना है और सारे गिले शिकवे को भूल कर आपसी भाईचारा कायम रखें।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एस. एस विश्वकर्मा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह, बसंत ठाकुर, जयराम रवानी, प्रवीर मुखर्जी, योगेश यादव, सतेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, हराधन मोदक, अशोक कुमार श्रीवास्तव व अन्य पत्रकार व गण्यमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा की क्षेत्र में शांति बनाए रखना हम सभी का उतरदायित्व है।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान