बलियापुर(DHANBAD) : बलियापुर में किक्रेट खेल को लेकर रविवार को हटिया मोड़ कृषि फार्म के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ईट पत्थर भी चली। जिसमें महिला फातमा परवीन, मोहम्मद शाहिद, शेख शाहनवाज हुसैन, शेख रईस, शेख शाहिद सहित दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बलियापुर लाया गया। जिसका इलाज चल रहा है। घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी आशीष भारती दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। विधि व्यवस्था के डीएसपी शंकर कामती, सिंदरी डीएसपी भुपेन्द्र प्रसाद राउत, सिंदरी इंस्पेक्टर आदि पहुंचे। डीएसपी ने विधि व्यवस्था को कायम रखने की हिदायत दी। उन्होने तुरंत तिसरा थाना, अलकडीहा ओपी, लोदना ओपि, घनुडीह ओ पि के पुलिस पदाधिकारी व बल को घटना स्थल पहुचने का आदेश मोबाइल के माध्यम से दी। तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार तुरंत घटना स्थल पहुंचने में जरा सा भी विलंब नहीं की। किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर विधि संवत कार्यवाही की जाएगी।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए बलियापुर से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान