बलियापुर(DHANBAD) : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत जेएमके क्लब बाघजोबरा गांव में दो दिवसीय दिवा रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में दर्जनों टीमों ने भाग लिया, जिसमें एसएसवाई क्लब बलियापुर और विकास स्पोर्टिंग क्लब मोहुबनी के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें एसएसवाई क्लब बलियापुर ने 21 रनों से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 11111 रूपए तथा विशिष्ट अतिथि वरीय शिक्षक स्वपन कुमार महतो ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा 7111 रूपए इनाम की राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रमुख ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल भावना से खेलने को कहा।
उप प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि अभी आईपीएल क्रिकेट खत्म हुआ है और इस दरमियान कई युवा खिलाड़ियों ने अपना जोहर दिखाया है। आज बाघजोबरा के क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जिससे यहां के खिलाड़ियों को भी एक मंच मिलेगा। जरूरत है कि खिलाड़ी मेहनत करें और खेल को करियर के रूप में अपनाएं और अपना समर्पण अर्पित करें। उन्होंने जेएमके क्लब बाघजोबरा की कमिटी को इस तरह का आयोजन करने पर बधाई दी।
मौके पर कमेटी के प्रदीप कुमार महतो, सुजीत कुमार महतो, राजकिशोर महतो, कमलेश, रमेश, अनिल, गौतम, राहुल, सौरभ, मनोज, विष्णु, विक्रम, विवेक, गौतम, पीयूष, अजय, लालचांद, सिट्टू, बंटी, मोहन, विकास, उमेश, विजयश्री, रवि, दिलीप, आदर्श, तेजस, लक्ष्मण आदि सक्रिय रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान