
उप प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि अभी आईपीएल क्रिकेट खत्म हुआ है और इस दरमियान कई युवा खिलाड़ियों ने अपना जोहर दिखाया है। आज बाघजोबरा के क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जिससे यहां के खिलाड़ियों को भी एक मंच मिलेगा। जरूरत है कि खिलाड़ी मेहनत करें और खेल को करियर के रूप में अपनाएं और अपना समर्पण अर्पित करें। उन्होंने जेएमके क्लब बाघजोबरा की कमिटी को इस तरह का आयोजन करने पर बधाई दी।
मौके पर कमेटी के प्रदीप कुमार महतो, सुजीत कुमार महतो, राजकिशोर महतो, कमलेश, रमेश, अनिल, गौतम, राहुल, सौरभ, मनोज, विष्णु, विक्रम, विवेक, गौतम, पीयूष, अजय, लालचांद, सिट्टू, बंटी, मोहन, विकास, उमेश, विजयश्री, रवि, दिलीप, आदर्श, तेजस, लक्ष्मण आदि सक्रिय रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक