सिंदरी(SINDRI) : सिंदरी के हर्ल परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अभियान के तहत सभी कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन को छोड़ने का आग्रह किया गया। मौके पर मौजूद एचआर मंसुल जैन एवं डाक्टर जयेश कुमार ने तम्बाकु व तम्बाकू मिश्रित वस्तुओं का नुक़सान के बारे में विस्तार से समझाया और सबको सेवन नहीं करने का शपथ भी दिलाई। वहीं एचआर प्रमुख संत सिंह ने तम्बाकु के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए सबों को छोड़ने का आग्रह किया। मौके पर मुकेश भींचर, सत्याकी चक्रवर्ती, अभिषेक पाठक सहित सारे कर्मचारी एवं ठेकाकर्मी मौजूद रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक