सिंदरी(SINDRI) : सिंदरी के हर्ल परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अभियान के तहत सभी कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन को छोड़ने का आग्रह किया गया। मौके पर मौजूद एचआर मंसुल जैन एवं डाक्टर जयेश कुमार ने तम्बाकु व तम्बाकू मिश्रित वस्तुओं का नुक़सान के बारे में विस्तार से समझाया और सबको सेवन नहीं करने का शपथ भी दिलाई। वहीं एचआर प्रमुख संत सिंह ने तम्बाकु के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए सबों को छोड़ने का आग्रह किया। मौके पर मुकेश भींचर, सत्याकी चक्रवर्ती, अभिषेक पाठक सहित सारे कर्मचारी एवं ठेकाकर्मी मौजूद रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान