HURL परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

HURL परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

Share The NEWS

HURL परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गयासिंदरी(SINDRI) : सिंदरी के हर्ल परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अभियान के तहत सभी कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन को छोड़ने का आग्रह किया गया। मौके पर मौजूद एचआर मंसुल जैन एवं डाक्टर जयेश कुमार ने तम्बाकु व तम्बाकू मिश्रित वस्तुओं का नुक़सान के बारे में विस्तार से समझाया और सबको सेवन नहीं करने का शपथ भी दिलाई। वहीं एचआर प्रमुख संत सिंह ने तम्बाकु के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए सबों को छोड़ने का आग्रह किया। मौके पर मुकेश भींचर, सत्याकी चक्रवर्ती, अभिषेक पाठक सहित सारे कर्मचारी एवं ठेकाकर्मी मौजूद रहे।

HURL परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed