*हर्ल के द्वरा सिंदरी शहर वासियों के लिए निःशुल्क पानी वितरण*

*हर्ल के द्वरा सिंदरी शहर वासियों के लिए निःशुल्क पानी वितरण*

Share The NEWS

*हर्ल के द्वरा सिंदरी शहर वासियों के लिए निःशुल्क पानी वितरण*सिंदरी(SINDRI) : संयुक्त संघर्ष मोर्चा सिंदरी के सभी सम्मानित शहर वासियों बुद्धिजीवियों सामाजिक संस्थाओं सभी राजनीतिक दल के नेताओं, सोशल एवं प्रिंट मीडिया सिंदरी के सभी सम्मानित संवाददाताओं जिन्होंने सिंदरी में पानी बिजली की समस्या से निजात के लिए अपने अपने स्तर पर ही सही सार्थक प्रयास किया। सभी को धन्यवाद और बधाई देता है, मोर्चा एफसीआईएल HURL जेबीवीएनएल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों,की भी सराहना करता है। जिन्होंने इस भीषण गर्मी में रात दिन कार्य किया एवं सिंदरी के जनता की तकलीफों को महसूस किया। मोर्चा उन लोगों और संस्थाओं की भी सराहना करता है जिन्होंने पानी के किल्लत के समय सिन्दरी शहर में टैंकर के माध्यम से शहर वासियों के बीच पानी का वितरण किया। सभी के सम्मिलित प्रयास के कारण ही प्राप्त सूचना के अनुसार सिंदरी में बिजली पानी आज रात या कल से पहले की तरह सुचारू रूप से बहाल हो जाएगी। टी वन ट्रांसफार्मर हस्तांतरण पत्र विद्युत विभाग को प्राप्त हो चुका है। यह कार्य इतना शीघ्र संपादित कराने में बेरमो के माननीय विधायक अनूप सिंह जी का सार्थक पहल जिसमें उन्होंने जेबीवीएनएल के एमडी एवं HURL के सीएमडी से बात कर समस्या का जल्द समाधान का सफल प्रयास किया। इसके लिए माननीय अनूप सिंह जी को सिंदरी की जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद हम आशा करेंगे कि भविष्य में भी सिंदरी मे किसी समस्या को लेकर उनका सहयोग हमेशा बना रहेगा। संयुक्त संघर्ष मोर्चा सिंदरी के संयोजक एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रामु मंडल , कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार, सीपीआईएम के शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सुबल चंद्र दास, आरजेडी के नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, मासस के नगर सचिव राजीव मुखर्जी ,वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद ,सीपीआई(माले) नगर सचिव कृष्ण प्रसाद महतो विमल रवानी , सभी ने समस्या के निदान के लिए सिंदरी की जनता का एकता एवं लगातार संघर्ष को मुख्य कारण बताया और उन्हें बधाई दी।

*हर्ल के द्वरा सिंदरी शहर वासियों के लिए निःशुल्क पानी वितरण*

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed