दिल्ली(DELHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को तमिलनाडु पहुंचे. यहां वह 45 घंटे का लंबा ध्यान सत्र करने वाले हैं. पीएम मोदी पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने पहुंचे और यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे और लगभग दो दिनों तक ध्यान करेंगे.
1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते हैं. स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं।
लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर थमते ही PM नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवती देवी अम्मन मंदिर (कन्याकुमारी मंदिर) में दर्शन-पूजन किया।
इसके बाद विवेकानंद शिला जाकर वहां 1 जून तक ध्यान करेंगे। विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा भी देखेंगे। PM मोदी 1 जून की शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान