*धनबाद लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का तूफानी दौरा, फलो से युक्त टोकरी छाप वोट देने की की अपील*

*धनबाद लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का तूफानी दौरा, फलो से युक्त टोकरी छाप वोट देने की की अपील*

Share The NEWS

*धनबाद लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का तूफानी दौरा, फलो से युक्त टोकरी छाप वोट देने की की अपील*धनबाद(DHANBAD) : धनबाद लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने तूफानी दौरा करते हुए भूली ई ब्लॉक, बी ब्लॉक, बी एल कॉलोनी, पंचवटी नगर, बाल्मीकि नगर, अंबेडकर नगर, गनसाडीह, पांच नंबर केन्दुआ, पुटकी प्रेम नगर, पुटकी बाजार, श्रीनगर क्षेत्रों में जन संपर्क कर लोगों से फलों से युक्त टोकरी छाप पर बटन दबा कर वोट देने की अपील की।

*धनबाद लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का तूफानी दौरा, फलो से युक्त टोकरी छाप वोट देने की की अपील*

लक्ष्मी देवी ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए वोट दें। धनबाद का विकास नहीं हुआ पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मुद्दों पर जन प्रतिनिधियों ने कुछ नही किया। जबकि धनबाद के पास सभी संशाधन मौजूद है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो प्राथमिकता के आधार पर जन समस्या का समाधान करूंगी। युवा और महिलाओं को रोजगार सृजन कर काम दिलाऊंगी। बच्चो को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बुजुर्गों को उनका हक दिलाऊंगी।

*धनबाद लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का तूफानी दौरा, फलो से युक्त टोकरी छाप वोट देने की की अपील*

लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद की जनता एक बार सेवा करने का मौका दे। धनबाद का विकास धनबाद को एक नंबर शहर में शामिल होगा।

*धनबाद लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का तूफानी दौरा, फलो से युक्त टोकरी छाप वोट देने की की अपील*

जन संपर्क के मौके पर विवेक कुमार पाण्डे, शंकर पंडित, अखलेश कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, राजेश निराला, संदीप कुमार पासवान, कन्ह्या कुमार, दीपक कुमार चौहान, प्रमोद साव, लालती देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थी।

  • *धनबाद लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का तूफानी दौरा, फलो से युक्त टोकरी छाप वोट देने की की अपील*

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed