*इंडिया गठबंधन के घटक दल द्वारा सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा कर किया चुनाव प्रचार*

Share The NEWS

*इंडिया गठबंधन के घटक दल द्वारा सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा कर किया चुनाव प्रचार*सिंदरी(SINDRI) : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के साथियों द्वारा पूरे एसीसी कॉलोनी, सीमाटाड़, शामलापुर, जय हिंद मोड़ रांगामाटी, शहरपुरा, मोदीडिह, परसबनीयां, मनोहरटाड़, डोंमगढ खटाल में प्रचार गाड़ी एवं प्रचा के साथ नुक्कड़ सभा करते हुए गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह का सघन चुनाव प्रचार किया गया।

*इंडिया गठबंधन के घटक दल द्वारा सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा कर किया चुनाव प्रचार*

कार्यक्रम में आम जनता का आपार जन समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को मिला। वहीं मौके पर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के नेता कांग्रेस के नेता जिला सचिव मनोज घोष, जिला उपाध्यक्ष सुखदेव हांसदा, जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष रामु मंडल, नगर अध्यक्ष अशोक महतो, आरजेडी के झारखंड राज्य स्टार चुनाव प्रचारक विजय राम, वरिष्ठ नेता गुलजार अंसारी, जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, सीपीआईएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सुबल चंद्र दास तथा सीपीआई एम एल नगर सचिव कृष्ण प्रसाद महतो सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

*इंडिया गठबंधन के घटक दल द्वारा सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा कर किया चुनाव प्रचार*

 

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed