देशव्यापी सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर 154 बटालियन सीआरपीएफ एवं वाहिनी के सभी कम्पनीयो मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) :19 मार्च 2025 को आयोजित देशव्यापी सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर, 154 बटालियन सी.आर.पी.एफ. एवं वाहिनी के सभी कम्पनीयो मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। धनबाद और गिरीडीह जिले में तैनात 154 बटालियन सीआरपीएफ मे आज सुबह बल के शहीदो को श्रद्धांजली दी गई जिसमे वाहिनी के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, उप० कमाण्डेंट अमित कुमार झा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष झा एवं वाहिनी के जवान उपस्थित रहे। तथा संध्या के समय विभिन्न खेलो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त सभी मेसो मे बड़े खाने का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर, बटालियन के कमांडेंट द्वारा सीआरपीएफ के जवानो को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला गया, सीआरपीएफ मिशन और इसकी उपलब्धियो के बारे मे बताया गया तथा सीआरपीएफ के जवानो की बहादुरी और समर्पण की सराहना की और जवानो को अपने कर्तव्यो का पालन करने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बटालियन के जवानो ने सीआरपीएफ के गीत और नारे लगाए। इस प्रकार 154 बटालियन सीआरपीएफ मे सीआरपीएफ दिवस का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया गया।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS