जल जंगल जमीन और विस्थापन और प्रदूषण के खिलाफ होने वाले विशाल एकदिवसीय धरना को लेकर ठेका मजदूर यूनियन (सीटू) की बैठक

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : ठेका मजदूर यूनियन (सीटू) सिंदरी की एक महत्वपूर्ण बैठक यूनियन के नेता प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया आगामी 11 मार्च को सीटू धनबाद जिला कमेटी के आह्वान पर जल जंगल जमीन और अपने घरों की रक्षा के लिए विस्थापन और प्रदूषण के खिलाफ होने वाले विशाल एकदिवसीय धरना में सिंदरी ठेका मजदूरी यूनियन से जुड़े मजदूर भी भाग लेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी के महामंत्री गौतम प्रसाद ने कहा विस्थापन से सिंदरी भी अछूता नहीं है। एफसीआई के सिंदरी उजाड़ों नीति के खिलाफ सिंदरी में भी संघर्ष चल रहा है। सिंदरी के विस्थापन एवं रोजगार के सवाल को इस धरना के मंच पर उठाया जाएगा। विस्थापन एवं प्रदूषण की समस्या से पुरा झारखंड ग्रसित। झारखंड सरकार को जल्द से जल्द विस्थापन आयोग का गठन कर विस्थापन की समस्या का समाधान के लिए कारगर विस्थापन एवं पुनर्वास नीति बनाना चाहिए। बैठक में देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को उनके स्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में ठेका मजदूर यूनियन के संयुक्त सचिव सूर्यकुमार सिंह, कार्यकारी सदस्य प्रमोद कुमार सिन्हा, रामलाल महतो, नरेंद्र नाथ दास, शिबू राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS