तीसरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक व होली मिलन समारोह आयोजित

Share The NEWS

तिसरा/झरिया (DHANBAD) : तिसरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता झरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा की गई।

उन्होने कहा की होली में अफवाहों से सावधान रहें। होली का त्योहार शांतिपूर्ण हो इसके लिए सभी मिल जूल कर मनाईए।

थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा की किसी के साथ जबर्दस्ती न करें। शराब पी कर बवाल करने वाले को पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने से पिछे नहीं हटेगी। संचालन पत्रकार अशोक श्रीवास्तव पत्रकार द्वारा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा की होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाईए और रंग के त्योहार हैं, ऐसा न हो की रंग में भंग हो। इस दौरान डीजे बजाना व फुहर गाना बजाने पर पुरी तरह से बैन रहेगी। अफवाहों से सावधान रहें। गस्ति दल 24 आवर्श आपकी सेवा में तत्पर मिलेगी। मौके पर एसआई विष्णुदेव सिंह, ए एस आई राजनाथ सिंह, ताला मराण्डी, दुम्बी पडैया के अलावे शांति समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह, वरिष्ट अधिवक्ता एस एस विश्वकर्मा, सुजित मण्डल, योगेश यादव, संजय गोराई, श्रीराम गोराई, बिरंची सिह, सुनिल मोदक, हिरालाल मोदक, कुलदीप साव, बसंत ठाकुर के अलावे कई पत्रकार उपस्थित थें।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS