बामपंथी पार्टीयो के साथ एक अहम बैठक विरसा परिसर मे पूर्व विधायक आनंद महतो के अध्यक्षता मे हुआ सम्पन्न

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : आज दिनांक 8 फरवरी को सुबह 11 बजे बामपंथी पार्टीयो के साथ एक अहम बैठक विरसा परिसर मे पूर्व विधायक आनंद महतो के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का संचालन माले नेता कामरेड कृष्णा कुमार महतो ने किया। कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा कामरेड ए के राय की प्रतिमा को सिन्दरी मे स्थापित करना और सिन्दरी की जन समस्यो पर गम्भीरतापूर्वक विचार विमर्श करना। काॅमरेड आनंद महतो ने अपने संकल्प संदेश मे कहे कि काॅमरेड ए के राय का मुख्य रूप से तीन संकल्प संदेश था पहला समन्वय दूसरा सहयोग तीसरा आन्दोलन। तीनो संदेश किसी भी संगठन के लिए मजबूत कङी है।

मुख्य रूप से साथियो के आह्वान करते हुए कहे कमजोर समन्वय के कारण साम्प्रदायिक शक्तिया मजबूत हो कर सत्तासीन हुआ और फासीवादी व्यवहार को जमीन पर उतार कर शोषक के रुप मे खङा हो गया। कामरेड राय साहब समन्वय के प्रति ज्यादा समर्पित थे इसलिए एक समन्वय समिति का निर्माण कर संघर्ष को धरातल पर लाकर किसानो मजदूरो मे जोस पैदा किये। इसलिए उनके मूर्ति को सिन्दरी मे स्थापित कर उनके दर्शन को समाज के सामने खङा करने मे सहयोग मिलेगा। सिन्दरी की समस्याओ का निदान आपसी समन्वय कर संघर्ष की ओर जाना होगा तभी समस्या का समाधान होगा। वरिष्ठ सीपीएम नेता कामरेड काली सेन गुप्ता ने कहा कि ” राय साहब साम्यवादी विचारक थे,उनके दर्शन को समाज के सामने लाने के लिए एक ट्रस्ट वनाकर मूर्ति स्थापित किया जाय और सभी विस्थापित को एक साथ जोङ कर जन आंदोलन के माध्यम से सिन्दरी को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल करने मे माले राज्य सदस्य कामरेड सुरेश प्रसाद, जिला सदस्य कामरेड राजीव मुखर्जी, विमल रवानी, सागर मंडल, छोटन चटर्जी सुरेश सिंह रघु यादव लोगन हेम्ब्रम, सहदेव सिंह, विरिची महतो, अमर सिंह, दशरथ ठाकुर,
सीपीएम शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह स्वामीनाथ पाण्डेय, पिटू चटर्जी, सुबल दास, शिबू राय,दीपक वनर्जी के साथ अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS