
सिंदरी (DHANBAD) : सेल चासनाला कार्यालय पहुँचे केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारास्वामी से डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मिलकर एफसीआई प्रबंधन के विस्थापन नीति के खिलाफ मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा। मोर्चा संयोजक सह भाजपा नेता धीरज सिंह ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री को बताया कि सेल को जमीन हस्तांतरित करने के आड़ में एफसीआई प्रबंधन डोमगढ़ के लोगों को विस्थापित करने की कोशिश कर रहा है। भाजपा नेता ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि सेल के एमडीओ केटीएमपीएल को ओ वी वर्डेन फेकने के लिए जमीन चाहिए। एफसीआई प्रबंधन ने इसके लिए डोमगढ़ स्थित आवासीय क्षेत्र के 304 एकड़ जमीन को चिन्हित किया है। जबकि दामोदर नदी के किनारे सिंदरी मे ओ वी डंप के लिए पर्याप्त जमीन है। इससे डोमगढ़ विस्थापन होने से बच जाएगा और सेल को ओवी डंप के लिए पर्याप्त जमीन भी मिल जाएगी। इसका निरीक्षण एफसीआई ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी किया है।
मोर्चा ने एफसीआई प्रबंधन के लीज पर आवास के लिए घोषित किए गए एमनेष्टी योजना का भी विरोध किया और बताया कि एफसीआई प्रबंधन सिंदरी के लोगों के साथ सामंती व्यवहार कर रहा है। एफसीआई प्रबंधन यदि आज लीज पर आवास आवंटित करेगा तो किराया 1 जनवरी 2003 से क्यों लेगा। धीरज सिंह ने उन्हे बताया कि सिंदरी के आवासों मे पूर्व कर्मचारी, उनके आश्रित, अन्य पी एस यू के कर्मचारी और सिंदरी से संबंधित दुकानदार, शिक्षक रहते हैं अनुरोध किया कि निरीह लोगों की स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक निर्णय लें। भाजपा नेता ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि जमीन के रहते हुए घरों को खाली कराना गलत है। इसपर सेल प्रबंधन अविलंब कार्रवाई करे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक