सिंदरी : सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर स्थित छठ तालाब सज धज कर तैयार हो गया है। छठ घाट का निरीक्षण करते हुए बुधवार को शहरपुरा शिव मंदिर कमेटी सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर छिटपुट कार्य छोड़कर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तालाब की सफाई कर गुरुवार को ब्लीचिंग पाउडर डालकर इसे पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। घाटों के आसपास सफाई अभियान चलाया गया है। छठव्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए चार बड़े चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं। आने जाने के लिए रास्तों को तैयार कर दिया गया है। छठव्रतियों के आने जाने वाले रास्तों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। छठ तालाब के आसपास भी लाइट की व्यवस्था को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आशा है कि सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान अस्ताचलगामी सूर्य को गुरुवार को अर्घ्य देंगे। वहीं शुक्रवार की सुबह भी भारी भीड़ के साथ छठव्रतियों सहित श्रद्धालु उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान