झरिया विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : 41 झरिया विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने सोमवार को धनबाद समाहरणालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों की भीड़ और उनका उत्साह दिख रहा है। उससे यह स्पष्ट है कि इस बार भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इस भ्रष्ट सरकार के राज्य में कोई भी विकाश का काम नहीं हुआ। जिस कारण झारखंड की जनता इस सरकार से उब चुकी है और बदलाव का पूरी तरह से मन बना चुकी है कि सरकार को चुनाव में उखाड़ फेंकना है।

वहीं नामांकन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किया गया था। समाहरणालय परिसर में पुलिस बल तथा दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जवान तैनात थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed