
धनबाद : झारखंड में विधानसभा चुनाव के घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान देने को लेकर समर्थन मांगना शुरू कर दी है।वही धनबाद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगने को लेकर संसद ढुल्लू महतो ने भी कवायद तेज कर दी है। बुधवार को प्रेस वार्ता के जरिए सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद झरिया, सिंदरी, निरसा और बाघमारा से प्रत्याशियों को बधाई दी और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया साथ ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी इस दौरान उन्होंने मौजूदा हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह ठगबंधन की सरकार है।
युवाओं को रोजगार और भत्ता देने के झूठे वादे कर ठगने का कार्य किया है। इस बार जनता ने मन बना चुकी है कि भाजपा को समर्थन देकर पूर्ण बहुमत की सरकार झारखंड में बनाएगी।
परिवार वाद के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद भाजपा नहीं करती है, जो लोग पूर्व से जुड़े हुए हैं पार्टी का झंडा ढ़ो रहे हैं उन्हें मौका दिया गया है और उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जनता ने ठाना है झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनना है।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक