
सिंदरी (DHANBAD) : सिंदरी क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं से चिंता व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) सिंदरी का एक प्रतिनिधि मंडल आज एसडीपीओ सिंदरी श्री भूपेंद्र राउत से मिला और वार्ता कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि रांगामाटी क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है चोरी जैसी घटनाएं तो आम बात हो गई है अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि शाम ढलते ही आपराधिक घटनाएं हो जा रही है। पिछले दिनों आरएमके फोर क्लोनी में शाम होते हीं प्रतिमा देवी (सूत्रधार) संदिग्ध और घायलावस्था में मिली, अभी वो पूरी तरह खतरे में है, होश आने पर हीं घटने की सच्चाई का पता चल सकता है। पुलिस प्रशासन से पांच सूत्री मांगों में पीड़ित प्रतिमा देवी (पति गोविंद सूत्रधार) का मेडिकल टेस्ट कराया जाय, प्रशासनिक देखरेख में उसका उचित इलाज कराया जाए, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, रांगामाटी क्षेत्र में टीओपी की व्यवस्था की जाए, पुलिस जनता सहयोग समिति का गठन किया जाय, जिसमें महिलाओं को भी स्थान दिया जाए, पुलिस गस्त को बढ़ाया जाय आदि मांग शामिल है। एडवा की अध्यक्ष रानी मिश्रा ने एसडीपीओ से अस्मित आकाश हत्याकांड के बारे में भी पूछताछ की गई, जवाब में एसडीपीओ सिंदरी ने कहा कि जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीपीओ सिंदरी से मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील करते हुए आशा व्यक्त किया गया कि सिंदरी क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए पुलिस सहयोग करेगी। प्रतिमा देवी पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त आकाश की गिरफ्तारी पर एसडीपीओ सिंदरी को बधाई दिया गया अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में एडवा की नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, नगर सचिव मिठू दास, सविता देवी, रंजू प्रसाद व रीमा यादव शामिल थी।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक