family restaurant and hotel का उद्घाटन धनबाद सांसद और विधायक पत्नी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

Share The NEWS

बलियापुर (DHANBAD) : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो श्री व सिन्दरी विधायक धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी ने आज सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर में एरिया 69 family restaurant and hotel नामक प्रतिष्ठान का सँयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किए। मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक को प्रतिष्ठान की सफलता की उनदोनो ने अग्रिम बधाई व शुभकामनायें दी। मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक ने माननीय सांसद महोदय को व भाजपा नेत्री तारा देवी जी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और अपना कीमती समय निकालकर अपने हाथों प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया।

 

 

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed