बलियापुर (DHANBAD) : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो श्री व सिन्दरी विधायक धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी ने आज सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर में एरिया 69 family restaurant and hotel नामक प्रतिष्ठान का सँयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किए। मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक को प्रतिष्ठान की सफलता की उनदोनो ने अग्रिम बधाई व शुभकामनायें दी। मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक ने माननीय सांसद महोदय को व भाजपा नेत्री तारा देवी जी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और अपना कीमती समय निकालकर अपने हाथों प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान