धनबाद (DHANBAD) : हरिहरपुर थाना क्षेत्र निवासी गौतम मंडल उम्र 30 वर्ष पिता स्व० विनोद मंडल ग्राम चैता थाना हरिहरपुर जिला धनबाद के द्वारा हरिहरपुर थाना आकर आवेदन देते हुए बताया गया कि सुबह में करीब 06.00 बजे अपनें घर के खेत में ज़ब गया तो देखा कि खेत में स्थित कुँआ का पानी खिचनें वाला मोटर नहीं है, जिसे अज्ञात चोरों द्वारा काट कर ले जाया गया है तत्पश्चात मैंने अपने स्तर से चोरी गये मोटर पम्प के बारे में पता लगाने का प्रयास किया किन्तु नहीं मिला और थाना आकर लिखित सुचना दिया। लिखित सुचना मिलने पर अविलम्ब दिनांक को हरिहरपुर थाना कांड संख्या- 58/2024, दिनांक- 09.08.2024, धारा- 303(2) भारतीय न्याय संहिता-2023 के अंतर्गत अज्ञात चोर के खिलाफ कुँआ में लगा पानी का मोटर चोरी करनें के आरोप में दर्ज किया गया। चोरी का मामला होने के पश्चात मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन हेतु एक छापामारी पुलिस टीम का गठन किया गया तथा कांड प्रतिवेदित होने के महज दो घंटे के भीतर घटना में संलिप्त दोनों अपराधकर्मीयों, द्वारा चोरी किये गये मोटर पम्प को छापामारी टीम के द्वारा बरामद कर कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। वहीँ दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बरामद समानों में मोटर पम्प (टुल्लू पम्प) गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी. मो0 मजीद अंसारी उर्फ कुल्ला उम्र करीब 35 वर्ष पिता युसुफ अंसारी सफी मोहम्द उर्फ कुल्ला उम्र करीब 40 वर्ष पिता कलीम अंसारी दोनो सा०-लालुडीह थाना हरिहरपुर जिला धनबाद।
जबकि पुलिस टीम की ओर से सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके तहत चोरी का सामान जल्द से जल्द बरामद हुआ।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान