12 अगस्त से बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना देगी BCKU – FNB24.com

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन द्वारा 12 अगस्त सें बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगी। युक्त बातें गोलकडीह स्थित बिकोका यु के शाखा कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्व समिति से ली गई। क्षेत्रीय सचिव तुलसी रवानी एवं अध्यक्ष राजेंद्र पासवान द्वारा निर्णय लिया गया। जि ओ सी पी में डिपार्टमेंटल परियोजना विस्तार, मृतक मजदूरों के आश्रितों को रोजगार, प्रमोशन, आवास रिपेयरिंग, पानी की व्यवस्था तिसरा क्षेत्रीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की व्यवस्था, कॉलोनी में सफाई की व्यवस्था, कुइयां फिल्टर प्लांट सुचारू ढंग से चालू करने, कुइयां मोर से लेकर आमटाल बेरा तक सीएस आर के तहत सड़क का निर्माण कराने,एसएलपी का भुगतान करने, वर्षों से काम कर रहे हैं मजदूरों का प्रमोशन,काम के अनुसार, कुइयां डंप वन एवं डंप 2 में मजदूरों को प्राप्त मात्रा में कोयला देने, बीजीआर आउटसोर्सिंग परियोजना चालू करने आदि मांगों को लेकर चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि प्रबंधन को कई बार मांग पत्र दे कर अवगत कराई गई हैं। डिपार्टमेंटल परियोजना बंदी के कगार पर है वन विभाग की जमीन का क्लीयरेंस नहीं हो रहा है। इस कारण परियोजना कभी भी बंद हो सकती है। यहां का मजदूरों का भविष्य का क्या होगा कहना मुश्किल हैं। स्थानीय प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। पूरे क्षेत्र में 30 मजदूर अपने आश्रित को नौकरी के सवाल पर कई वर्षों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनका जॉइनिंग नहीं हो रहा है। केवल उनको परेशान किया जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।इसलिए अब आंदोलन के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। मौके पर तेजेंद्र कुमार बच्चन भारती देवरंजन दास बिरजू निषाद, राजाराम पासवान देवनारायण मल्लाह, दिलीप नाग बनवारी शर्मा ज्ञान रविदास मोहम्मद सलाउद्दीन बलराम प्रसाद आदि थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed