
तिसरा (DHANBAD) : बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी बेड़ा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक बी डी सिंह का भूली कोलियरी मे स्थानांतरण होने पर बेड़ा बत्ती घऱ के प्रांगण मे बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया!इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे! इस दौरान श्री सिंह को शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया! कर्मियों की ओर से घड़ी बैग डायरी आदि दिया गया! सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एकीकृत दोबारी,बेड, कुइयां के परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि कार्मिक प्रबंधक बी डी सिंह हमेशा मजदूरों के हित के लिए काम किया! यही कारण है कि आज भारी संख्या में मजदूर उनके सम्मान में खड़ा है! उनका स्थानांतरण भूली में हुआ है! इसी तरह से वहां भी कार्य करें और मजदूरों का सम्मान पाने का काम करें! मौके पर अधिकारियों में प्रबंधक संजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अभियंता जी डी द्विवेदी के अलावे कर्मियों में प्रभास पाल, महेश कुमार, आसित चटर्जी, रामबदन राम, मनोज यादव, काजल बराल, तरुण कुमार मांजी, विनय सिंह,ललन कुमार, देवासी चटर्जी, गणेश नोनिया, नेपाल बाउरी, विक्रम पासवान, शुभम दास आदि शामिल थे!
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई