मईया सम्मान योजना का लाभ सभी माताओं बहनों को मिले: नवनीत नीरज – FNB24.com

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : सिंदरी नगर कांग्रेस के द्वारा 6 अगस्त को मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत चल रहे रजिस्ट्रेशन वार्ड संख्या 55 (पूर्व डिस्पेंसरी एफसीआई rmk4) रांगामाटी में कैंप लगाकर असुविधाओं से लड़ रही महिलायों/बहनों को सहायता के लिए तत्परता दिखाइ जिसके तहत जिन बहनों को फार्म उपलब्ध नहीं था, निशुल्क फॉर्म उपलब्ध कराया गया। दिन भर लगे रहने से निजात मिले इसके लिए सभी महिलाओं को क्रम संख्या अंकित टोकन देकर यह बताया गया की कैंप में जो और असुविधाएं हो रही है। इसकी जानकारी कांग्रेस के माननीय प्रदेश अध्यक्ष झारखंड के सम्मानित माननीय मुख्यमंत्री को जानकारी है और धीरे-धीरे इसका निराकरण हो रहा है और पूरी तरह से हो जाएगा। जो 10 अगस्त तक कैंप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन चलना था वह अगले 5 दिनों तक बढ़ा दिया गया है।

आज से सर्वर कुछ सुचारू रूप से चल रहा है उम्मीद है कि कल से पूरी तरह ठीक हो जाएगा। कैंप का अध्यक्षता सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार ने किया, धनबाद जिला कांग्रेस के नियुक्त प्रभारी उपाध्यक्ष श्री नवनीत नीरज जी ने कहा कि झारखंड सरकार का यह माता एवम बहनों के लिए प्रति 1000रुपया महीना एवम साल में 12000रुपया मैया सम्मान योजना का लाभ सभी माता बहनों को मिले इसके लिए कैंप लगाकर मुफ्त में फॉर्म का वितरण किया गया एवम वहा के बीएलओ से मिलकर सर्वर डाउन होने से बहुत स्लो कार्य हो रहा है जिसके चलते बहनों को बहुत परेशानी होरा है मुझे आश्वस्त किया गया किसी का भी फॉर्म नही छूटेगा माताओं बहनों से मिलकर उन्हें भी अस्वस्थ किया आप लोग सांति बनाएं रखे सभी का फॉर्म सुचारू रूप से भरायेगा श्री दिनेश यादव ने काहा यह कांग्रेस का लाभकारी योजना है इस योजना का लाभ गरीब मताबाहनो को मिलेगा उपस्थित धनबाद जिला के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह सिंदरी नगर महिला अध्यक्ष सुश्रीमधु फिलिप्स सर्वश्री गोपाल तिवारी सत्यदेव सिंह सुबोध पांडेय मुन्ना यादव आनंद कुमार मन्टी कुमार गूडलय कुमार मंजूर अंसारी, मनिंदर कुमार बीरेंद्र प्रसाद ललन ठाकुर, संतोष सिंह,तन्ना कुमार के अलावे बड़े संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed