सिंदरी (DHANBAD) : 29 जुलाई को बीआईटी सिंदरी में बी टेक पाठ्यक्रम के लिए नामांकन का छठा दिन था, जिसमें आज मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, साइबर सुरक्षा (सीएसई) और अन्य शाखाओं में नामांकन हुआ, इस प्रक्रिया की निगरानी निदेशक डॉक्टर पंकज राय और निम्नलिखित संकाय सदस्यों द्वारा की गई, जिसमें डीन डॉक्टर DK तांति, इंचार्ज अधिकारी डॉक्टर D माहतो, डॉक्टर JN माहतो, डॉक्टर RK वर्मा, डॉक्टर प्रशांत कुमार सिंह और प्रोफेसर प्रवीण कुमार एवं
अन्य अधिकारी में डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर राजेंद्र मुर्मू, डॉक्टर राहुल कुमार, डॉक्टर राजेश नारायण देव, डॉक्टर सुमित कुमार, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर अभिषेक आनंद हेम्ब्रोम, और प्रोफेसर मनीष कुमार और स्टाफ में इस प्रक्रिया का संचालन अभिषेक कुमार, सनी भूषण, सनी कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सुमित सौरभ, PK मिश्रा, बिनेश्वर प्रसाद, अब्दुल रहमान अंसारी और रामदास रोहिदास की देखरेख में किया गया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान