सिंदरी (DHANBAD) : सिन्दरी के रोहराबान्ध में डाईबेक्स मेडिकल में दन्त चिकित्सा का एक अलग विभाग का उदघाटन, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह के करकमलो द्वारा फिता काट कर किया गया, वहीं सर्वप्रथम सुनिता सिंह के द्वारा आरती कर तिलक लगा कर अनुपमा सिंह का स्वागत किया गया, वहीं इस उद्घाटन समारोह मे काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
जिसमें सर्व श्री DN सिंह, अक्षय सिंह, दिलीप मिश्रा, संतोष चौधरी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता जाहिद हुसैन एंव सतपाल ब्रोका एंव कान्ति सिंह मौजूद थें, वहीं डाईबेक्स के सर्वश्री अजय कुमार एंव रामाकान्त लोगों का स्वागत सत्कार में थें, ये दोनो डाईबेक्स संस्था के मार्फत ब्लड डोनर, नेत्र चिकत्सा, मेडिकल जांच का कैम्प वगैरह बराबर निशुल्क करते रहते हैं, डाईबेक्स के सर्वश्री अजय कुमार एंव रामाकान्त समाज में धनयवाद के पात्र रहें हैं।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान