जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीटो की लेडीज विंग धनबाद का हुआ शुरूआत, महिलाओं ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और धार्मिक उन्नति का लिया शपथ

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : मटकुरिया रोड जैन मंदिर में गुरुवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन यानि जीटो की लेडीज विंग धनबाद का शुरूआत किया गया है। इसके संस्थापक अध्यक्ष तनु जैन ने बताया कि यह एक बहुत ही रिनाउंड प्लेटफार्म है जहां महिलाएं शिक्षा ,ज्ञान , व्यवसाय और अभिरुचि को सामने ला सकती है। समाज के सभी वर्ग की महिलाओं को स्वालंबन बनाने के साथ हुनर को निखारने का भी मौका देता है। यह संस्था महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करता हैजहां सभी को अपना बिजनेस को आगे बढ़ाने का मिलता है।इस दौरान संस्था से जुड़ी महिलाओं ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और धार्मिक उन्नति के साथ राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने का शपथ लिया।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed