
तीसरा (DHANBAD) : 23 जुलाई 2024 को भारतीय मजदूर संघ का 70 वा वर्ष स्थापना दिवस हर्षों उलास से सदस्यों/कार्य कर्ताओं के साथ कुइयां कोलियरी शाखा कार्यालय में मनाया गया कार्य क्रम शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ, स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक परमश्रद्दे दांतों पंत थेगड़ी जी को याद किया गया, इनके द्वारा ही भारतीय मजदूर संघ का स्थापना वर्ष 23 जुलाई 1955 को भोपाल में की गई थी आज 23 जुलाई 2024 को 70 वर्ष होने पर पूरे देश में श्रम शक्ति के साथ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थापना दिवस मनाया गया झण्डा तोलन, मां भारती, बाबा शिल्पी, विश्वकर्मा भगवान् की फोटो पर पुष्प मला अर्पण कर,भारतीय मजदूर संघ,के गीत गाकर,नारा लगाते हुए कार्य क्रम की समाप्ति के साथ सभी उपस्थित कार्यकर्ता गणों को लाडू बांटा गया, मुंह मीठा कराया गया,कार्यकर्ताओं एवं देश वासियों धन्यवाद् एवं हार्दिक शुभ कामनाएं दी गई।
इस कार्य क्रम की अध्यक्षता, कुइयां कोलियरी शाखा के कोषाअध्यक्ष,अशोक राम, के द्वारा किया गया। उपस्थित कार्यकर्ता गण, कुइयां कोलियरी शाखा सचिव, बिनोद कुमार प्रजापति, घुचू राय, मंजीत प्रसाद सिंह, राम किशोर मौर्या,बब्लू गोप,अनिल कुमार, देवराज कोइरी, अमरेन्द्र राजभर, कार्तिक महतो, एवं अन्य कार्य कर्ताओं की स्थिति रही।
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई