शहरपुरा सिंदरी धनबाद समेत पुरे देश में श्रावण मास शुभारंभ प्रथम दिवस प्रथम सोमवारी को मंदिरों में भक्तों का लगा तांता – FNB24.com

Share The NEWS

 

सिंदरी (DHANBAD) : शहरपुरा सिंदरी धनबाद समेत पुरे देश में श्रावण मास शुभारंभ प्रथम दिवस प्रथम सोमवारी को मंदिरों में भक्तों का लगा तांता भक्तों की श्रद्धा भक्ति अनुराग अपरंपार हैं जो देखते बन रहा है।।
शहरपुरा शिव मंदिर में मंदिर के मुख्य पुजारी श्री शिव बहादुर तिवारी विधिवत पुजा अर्चना करवाने में लगे हैं वहीं सचिव दिनेश सिंह, साथ में प्रशांत कुमार दुबे, बिनोद कुमार प्रसाद, सुमंत सिंह चौहान, पंडित जितेंद्र तिवारी, बद्री सिंह, ब्रजेश सिंह, अर्चना मुकेश सिंह, रंजना शर्मा, उमा शर्मा, पवन शर्मा, मनोज माली, बड़कु माली, अनिता श्रीवास्तव, शशि कला देवी, अंजनी तिवारी, उषा तिवारी, जितेंद्र यादव, सुरेन्द्र सिंह, रामजी सिंह, ए सि सी के प्रदीप पाण्डेय, अनुज कुमार, अशोक दुबे, अमरनाथ दुबे, अंजना कर, उषा सिंह, महेश सिंह, राजेश सिंह, ओमेश्वर सिंह, महासंग्राम, डाक्टर एस एस साहु, मनोज मिश्रा, किरण मिश्रा, राजकुमार, पवन ओझा, उमेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, मुकेश सिंह, धनंजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, राकेश तिवारी, अरविन्द पाठक, जय प्रकाश चौरसिया, रांगा दुबे, अमित यादव, अजय दास, ओमेश्वर सिंह, समेत सैकड़ों भक्त जलाभिषेक पुजा अर्चना किए और मंदिर में अनुकूल व्यवस्था के लिए तत्पर दिखे।

पुर्व पार्षद सह मंदिर कमेटी के सचिव दिनेश सिंह साथ में सनातनि सभ्यता संस्कृति उत्थान कमेटी के अध्यक्ष सह मुख्य जीवन बीमा सलाहकार प्रशांत कुमार दुबे, मंदिर के मुख्य पुजारी महाराज जी शिव बहादुर तिवारी, राजश्री प्रिंटर्स के बिनोद कुमार प्रसाद, फायर ब्रिगेड अधिकारी सुमंत सिंह चौहान ने प्रथम सोमवारी पर शुभकामना व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए सबके लिए मंगलकामना किए।फायर ब्रिगेड के श्री सुमंत सिंह चौहान विशेष रुप से सुबह से पोंछा लेकर शहरपुरा शिव मंदिर में साफ सफाई में लगे रहे। श्री सुमंत सिंह अपने कर्तव्यों का निर्वहन बहुत तन्मयता से करते हैं तथा बहुत हीं श्रद्धापूर्वक भक्ति भजन पुजन में तन मन धन से भरपूर लगे रहते हैं जो अनुकरणीय हैं।‌

मंदिर में अधिसंख्य श्रद्धालु माताएं बहनें श्रद्धापूर्वक पुजा अर्चना करते हुए परिक्रमा कर रहीं जो शिव मंदिर भगवान शिव शंकर/नंदी महाराज/राम दरबार/राधाकृष्ण/लक्ष्मी नारायण/गायत्री/मां दुर्गा की पुजा के साथ साथ देवराहा बाबा मंदिर/पुराना शिव मंदिर/काली मंदिर/ विश्वकर्मा मंदिर में पुजा अर्चना करने के बाद माताएं बहनें अपने घर के तरफ आने जाने में पड़ने वाले सभी मंदिरों रांगा माटी/रोड़ाबांध/मनोहर टांड़ /डोमगढ़ शिव मंदिर समेत तालतल्ला काली मंदिर, बि आई टी काली मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर अटल चौक, एफ सी आई हनुमान मंदिर, मे विशेष पूजा अर्चना करते घर को जा रही हैं। रोड पर माता बहनों बच्चियों का विशेष तांता दिख रहा है।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed