टुंडी में युवा आजसू प्रखंड कमेटी एवम् पंचायत कमेटी का हुआ विस्तार

Share The NEWS

टुंडी (DHANBAD) : आजसू पार्टी युवा मोर्चा टुंडी का बैठक जिला संयोजक जितेंद्र कुमार मंडल के अध्यक्षता में टुंडी डाकबंगला परिसर में कमेटी विस्तार हेतु रखा गया। इस बैठक का संचालन ओबीसी मोर्चा के प्रखंड सचिव सुबोध पंडित ने किया साथ ही सर्वसम्मति से टुंडी प्रखंड संयोजक “विजय कुमार मंडल और संदीप वर्मा, सह-संयोजक चिंतामणि महतो, चुनचुन मंडल, अनूप पांडे एवम् पंकज मंडल को बनाया गया। साथ ही मछियारा *पंचायत संयोजक विजय मुर्मू, टुंडी पंचायत संयोजक “सुरेंद्र दास,सह संयोजक सोनू दास को,रतनपुर पंचायत संयोजक नरेश मंडल को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की शेष बचे पंचायत का विस्तार भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिला संयोजक जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा झारखंड में भ्रष्टाचार सरकार के भ्रष्ट नीति को उखाड़ फेंकने के लिए हम युवाओं को एक योद्धा की भांति तैयार रहना होगा, अन्यथा झारखंड के स्वाभिमान और हक अधिकार को लूटने से बचाना इस आंखमीचोली सरकार में संभव नहीं होगा।

सभी सरकारी नौकरी में युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम झारखंड सरकार कर रहा है,योग्य अभियार्थी फॉर्म अप्लाई अवश्य करते है परंतु नौकरी पूंजीपति वालों के हाथों बेचने का काम सरकार करते है। इस प्रकार के भ्रष्ट नीति को आजसू पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में युवा इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगा।बैठक में सुबोध पंडित,रूपेश पांडे,गोलक यादव,विशाल पंडित,राजू मंडल, चिंतामणि महतो,सुभाष मंडल,विजय मंडल,सोनू दास, नरेश मंडल,विजय मुर्मू,संदीप कुमार, बंसी मुर्मू, डाबू दास,दीपक रजवार,मिथुन दास,विकास रजवार,पिरु टुडू,विकास कुमार,आदि उपस्थित थे।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed