राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने पीड़ित पत्रकार से मिलकर दी आर्थिक सहायता राशि

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत झारखंड प्रदेश धनबाद जिले की टीम रविवार को जयरामपुर स्थित चांदकुइयां (झरिया) में रहने वाले गंभीर बीमारी से जूझ रहे प्रभात खबर दैनिक अखबार के संवाददाता दीपक कुमार दुबे से आवास पर मुलाकात की और पूरी स्थिति से अवगत होने के पश्चात ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

पीड़ित संवाददाता दीपक कुमार दुबे ने बताया कि चिकित्सकों ने लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 40 लाख की राशि बताई है परंतु फिल्वक्त उन्हें पत्रकारों की ओर से और शुभचिंतकों की ओर से मात्र दो लाख रुपए ही संग्रहित हो पाया है जबकि जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्थिक सहायता राशि न देकर सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है जो गंभीर चिंतन का विषय है । इतना ही नहीं जिस अखबार के वह संवाददाता हैं उस अखबार के प्रबंधन द्वारा अभी तक किसी भी तरह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है यह भी चिंता का विषय है ।

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जहीरूद्दीन खान ने इस मौके पर कहा कि पीड़ित पत्रकार के लिए सरकार की और से सहायता राशि प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाएगा साथ ही साथ झरिया के विधायक और धनबाद के सांसद से भी पीड़ित पत्रकार को अपने स्तर से आर्थिक मदद की अपील की जाएगी। इतना ही नहीं संघ जल्द ही श्रमजीवी संवाददाताओं को उनके संस्थान के प्रबंधन से पारिश्रमिक दिलाने की दिशा में भी पहल करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा ।

अब बड़े अखबारों के संवाददाता फ्री में समाचार संकलन करने का काम नहीं करेंगे । इस मौके पर कानूनी सलाहकार अंजन सिंहा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जहीरूद्दीन खान प्रभारी और संयोजक शिव शंकर यादव असीम कुमार दास शिशीर कुमार मिश्रा लखन कुमार विश्वकर्मा प्रवीण सिंह अशोक पांडे असलम खान उज्जवल बॉस एसके श्रीवास्तव आलोक कुमार पासवान साधू सिंहा प्रदीप सिंह अमजद अंसारी भिखारी रामधारी के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed