धनबाद (DHANBAD) :चिटाही स्थित धनबाद के सांसद ढुलू महतो के आवास पर एक सादे समारोह में धनबाद जिला फुटबॉल संघ ने सांसद ढुलू महतो का अभिनंदन किया और उनको अंग बस्त्र भेंट किया।फुटबॉल प्रेमी सांसद से फुटबॉल के विकाश से संबंधी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।बिरसा मुंडा स्टेडियम खेल संघ को फुटबॉल खेल आयोजित करने व फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए उपलब्ध कराने, सिजुआ स्टेडियम और अन्य खेल मैदनो के विकास और बच्चों में फ़ुट्बॉल के प्रति प्रोत्साहित करने पर विस्तृत चर्चा हुई । फुटबॉल के विकास के लिए सांसद ने हर प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन जिला फुटबाल संघ को दी। संघ ने सिजुआ स्टेडियम के माली सोमनाथ दलाई को 16 महीने से वेतन नहीं मिलने की बात भी सांसद से कहीं जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक से दूरभाष पर बात कर 24 घंटे के अंदर वेतन भुगतान करवाने की बात कही । धनबाद जिला फुटबाल संघ की ओर से महासचिव मृदुल बोस, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, उपाध्यक्ष डॉ विकास रमन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, सदस्य सतीश कुमार सिंह , काजल पल, मिंटू रावत एवं अन्य उपस्थित रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान