धनबाद (Dhanbad) : धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई. जबकि 6 गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तोपचांची थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर मेदायडीह के पास तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया.
इस घटना इतनी भयानक थी कि बोलोरो बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खेत में पलट गई. जबकि बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान