
सिंदरी (DHANBAD) : गुरुवार को सिंदरी का (आज अखबार) के संवाददाता विजय कुमार ठाकुर ने सिंदरी स्थित अमर शक्ति क्लब के पास अपने आवास पर चार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देना है।
विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पौधारोपण की यह गतिविधि केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “आज के दौर में जब प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं हमारे सामने हैं, हर एक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने स्तर पर प्रयास करे। पौधारोपण एक सरल और प्रभावी तरीका है जिससे हम पृथ्वी को हरा-भरा और स्वस्थ बना सकते हैं।”
सिंदरी के निवासियों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करेगी।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक