भजन कीर्तन व गाजे बाजे के साथ निकला भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : झरिया शहर के मेन रोड चार नंबर स्थित पंचदेव मंदिर से रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यह रथ यात्रा 92 वर्षों से झरिया में होता आ रहा है। वेदों व पुराने का अनुसार जो भक्त भगवान जगन्नाथ का दर्शन मंदिर जाकर किसी कारणवश नहीं कर पाते हैं उन्हें भगवान जगन्नाथ अपने मौसी के बड़ी जाने के क्रम में सभी भक्तों को दर्शन देते हैं और दर्शन पाकर भक्त रथ खींचने काम करते हैं जो एक यज्ञ के फल के बराबर है। प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जब रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी जाने मंदिर से निकले तो यहां भी हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभु की रथ को खींचा। यह यात्रा चार न० टेम्पू स्टैंड, धर्मशाला रोड, लाल बाजार, लक्ष्मनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़ होते हुए चार न० टैक्सी स्टैंड पहुंची। इस दौरान पूरा झरिया शहर प्रभु जगन्नाथ के जयकारों से गूंजता रहा। इस रथ यात्रा में मंदिर कमेटी अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, हरीश जोशी,झरिया विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, दिलीप अडवाणी के आलावे व्रज गोपिका सेवा मिशन के राधे राधे अपने कमिटी के सदस्य संजय मोदक, संतोष केशरी, श्वाति देवी, संगीता देवी, राधा देवी, कृष्णा राम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तो के साथ अपने मुखारबिंद से एक से बढ़कर एक भगवान जगन्नाथ जी का भजन कीर्तन गाते हुए रथ यात्रा के साथ शहर का भ्रमण किया जंहा भगवान के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने भजन भक्ति गंगा में डुबकी लगाते हुए झूमने पर मजबूर हुए।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed