चिरकुंडा से मैथन तक पहली बार निकाला गया भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, उमड़ी भीड़ लोगों में उत्साह

Share The NEWS

चिरकुंडा (DHANBAD) : भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा के साथ आज पहली बार चिरकुंडा से मैथन स्थित अपने मौसी बड़ी पहुंचेंगे और इस दौरान मैथन में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए ।

इसके लिए आईकॉन एवं चिरकुंडा के सूर्ययोदय समिति द्वारा चिरकुंडा थाना परिषर में कुल्टी से आए हुए रथ को भव्य तरीके सजाया गया वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात रथ को खिंचते हुए जीटी रोड मार्ग होते हुए मैथन पोस्ट ऑफिस स्थित इस्कॉन मंदिर पहुँची इस दौराण रास्ते मे जगह-जगह पेयजल एवं शर्बत की व्यवस्था की गई थी उपस्थित अनुयायियों ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर मैथन पहुँचे जहां लोगो मे काफी उत्साह रही। इस्कॉन मंदिर के अनुसार भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा के साथ सात दिन मैथन में ही गुजरेंगे इस दौरान कई तरह के धार्मिक आयोजन एवं पूजा पाठ के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन होता रहेगा,इस कार्यकम में निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी,समाजसेवी दशरथ साव,शायम गाड्यान,अरबिंद अग्रवाल, अनिल साव,सुदेश सिंह इत्यादि लोगो का सराहनीय योगदान रहा।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed