
सिंदरी (DHANBAD : मनीष चन्द्र पूर्ति, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, झरिया को स्थानान्तरित करते हुए वरीय प्रबंधक (तकनीकी), विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, सिमडेगा के रूप में तत्क्षण प्रभाव से पदस्थापित किया गया है. इसको लेकर शुक्रवार को हर्ल गेस्ट हाउस सिंदरी में दोपहर 3:00 कार्यक्रम आयोजित कर विभागीय कर्मचारियों ने मनीष चंद्र पूर्ति को विदाई दिया। इस मौके पर एसडीओ आलोक करकट्टा डीगवाडीह, एसडीओ सुजीत कुमार मुकुंद सिंदरी, जेईई सिंदरी डिगवाडीह शशि मुंडा, लोकेश बनर्जी, दीपक प्रमाणिक, विश्वजीत चौधरी, एवं सिंदरी डिगवाडीह के स्टाफ ने उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक