मिशन 10 हजार पौधे के तहत सिंदरी DSP ने थाना रोड में किया पौधारोपण

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वाधान में झरिया के थाना रोड में गुरुवार को मिशन 10,000 पौधे के तहत गोल्ड मोहर एवं नीम के कई पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत एवं झरिया पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से पौधा लगा कर शुरुआत किए।ग्रीन झरिया के मुख्य अतिथि सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कहा की झरिया कोयलांचल में पर्यावरण की स्थिति ठीक नहीं है, यहां के लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर वृक्ष बनने तक सेवा करना चाहिए। पर्यावरण की रक्षा देव आराधना के समान है। हमारी संस्कृति में पीपल, बरगद एवं नीम के वृक्ष को पूजा जाता है, जो सबसे अधिक ऑक्सीजन का उत्सर्जन कर हमें प्राण वायु प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा की जिस प्रकार समाज की रक्षा पुलिस करती है, अब पेड़ पौधों की सुरक्षा समाज की जिम्मेवारी है।

वहीं झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण ही एक मात्र विकल्प है। जिन्दा रहने के लिए सबको ऑक्सीजन चाहिए और वह पेड़ों से ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाए तो पर्यावरण की रक्षा संभव है।

कार्यक्रम में ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, शिक्षक सरफराज इकबाल, ब्रजभूषण, फहीम, मो नईम, दिवेश कुमार सिंह, मो आजाद, फैज खान, सहिस राजा, आदि ने मिलकर पौधे लगाएं।

 

FNB  24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed