नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

Share The NEWS

नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

बलियापुर (DHANBAD) : देश में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. कोई भी समाज डॉक्टर के बिना अधूरा है. आज के दौर में तो इनकी भूमिका कई ज्यादा व्यापक और महत्वपूर्ण हो गई है. उनके काम, समर्पण, और सेवाओं को सराहना के लिए देश में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस तारीख का संबंध भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय से है. डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को पटना में हुआ था. चिकित्सक के साथ-साथ वह एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे.

नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

उन्हें आधुनिक पश्चिम बंगाल का निर्माता माना जाता है. मानवता की सेवा में डॉक्टर रॉय के अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार ने उनके जन्मदिन यानी 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत की। एक रचनात्मक नेता और देशभक्त के रूप में उनके महान कद को मान्यता देते हुए भारत सरकार ने उन्हें 1961 में सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया. उनके सम्मान में, पहला राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस 1991 में मनाया गया था.

नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

वहीं इस अवसर पर धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड आमटाल पंचायत के समाजसेवी एवं ग्रामीणों के द्वारा आमटाल में स्थित राजेश कुमार सिंह के क्लीनिक में चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत आमटाल पंचायत के समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने सेवा भावना से गांव के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर राजेश कुमार सिंह और डॉक्टर विध्यूत चक्रवर्ती को अंगवस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। वहीं गांव की मरीजों की सेवा कर इलाज करने वाले डॉक्टर राजेश कुमार सिंह और डॉक्टर विध्यूत चक्रवर्ती को डाॅक्टर्स डे की बधाई भी दी गई। वहीं आमटाल पंचायत के समाजसेवी व ग्रामीण सपन बनर्जी ने कहा कि डाॅक्टर लगातार अपनी सेवा देते है जिससे मरीजों की ज़िंदगी बचती है। ऐसे चिकित्सकों को उचित सम्मान करना काफी आवश्यक है। मौके पर आनंद ग्राहचार्य, रंजीत पाल, संदीप मुखर्जी, बैधनाथ ग्राहचार्य, मानिक रवानी, पिंटू सिंह, प्रवीत रवानी आदि अन्य उपस्थित रहे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed