पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में CBI ने ECL के पूर्व जीएम और कोयला माफिया को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में CBI ने ECL के पूर्व जीएम और कोयला माफिया को किया गिरफ्तार

Share The NEWS

 

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में CBI ने ECL के पूर्व जीएम और कोयला माफिया को किया गिरफ्तार

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में बुधवार को CBI ने ECL के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए लोगों में ECL कुनुस्तोड़िया एरिया के पूर्व GM अमित कुमार धर के रूप में हुई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि दो अन्य लोगों में बापी ठाकुर और विधा दास है। CBI तीनों को बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से CBI के वकील उनकी CBI हिरासत की मांग करेंगे। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के नाम CBI की चार्जशीट में दर्ज हैं। बताया जाता है कि तीनों व्यक्तियों को मंगलवार को पूछताछ के लिए मध्य कोलकाता स्थित CBI के निजाम पैलेस कार्यालय में बुलाया गया था, जिसके बाद वे पेश हुए। रात भर की पूछताछ के बाद CBI को इनलोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सभी को बुधवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बापी ठाकुर आसनसोल के जामुरिया के केंदा का रहने वाला है, जबकि विधा दास रानीगंज का रहने वाला है।

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में CBI ने ECL के पूर्व जीएम और कोयला माफिया को किया गिरफ्तार

आप को बताते चले कि इसके पूर्व CBI ने कोयला तस्करी मामले में ECL के मौजूदा महाप्रबंधक नरेश चंद्र साहा और सिविल ठेकेदार एवं कोयला सरगना अश्विनी कुमार यादव को गिरफ्तार किया था। CBI द्वारा लगातार हुई गिरफ्तारियां के बाद भी कोयला तस्करी रैकेट का धंधा डंके की चोट पर चल रहा है। इन सरगनाओं ने अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ECL में अपना नेटवर्क फैला रखा है। जो आज भी उनके काले कारोबार को संचालित कर रखा है। सूत्रों की माने तो यहां के कई राजनीतिक दल के नेता और सामाजिक संगठन राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम आला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। लेकिन आज तक उन पर कार्रवाई नहीं हो पाई। जिसके कारण आज भी डंके की चोट पर उनका धंधा चल रहा है। बंगाल कोयला घोटाला सुर्खियों में रहा है। CBI चार साल से इस मामले की जांच कर रही है। मामले के सिलसिले में पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में CBI ने ECL के पूर्व जीएम और कोयला माफिया को किया गिरफ्तार

आप को बता दे कि CBI ने 2020 में कोयला तस्करी मामले में अपनी जांच शुरू की थी। इसके बाद ED ने भी मामले के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मानते हुए जांच शुरू की। इस मामले में 43 लोगों पर चार्जसीट में नाम है।CBI की अदालत में 21 मई को आरोप पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। लेकिन तीन आरोपी के हाजिर नहीं होने के कारण इस मामले का आरोप गठन नहीं हो सका। अब अंतिम आरोपपत्र दाखिल करने की तिथि 3 जुलाई तय की गई है, जिसके बाद मुकदमे की प्रक्रिया शुरू होगी।

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले में CBI ने ECL के पूर्व जीएम और कोयला माफिया को किया गिरफ्तार

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed