सिंदरी (DHANBAD) : आजसू पार्टी का 38 वाँ स्थापना दिवस सिंदरी रोहड़ाबाँध स्थित कार्यालय में शनिवार को आजसू सिंदरी विधानसभा प्रभारी राधेश्याम गोस्वामी की अध्यक्षता में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आजसू के संस्थापक शहीद निर्मल महतो और झारखंड पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर सिंदरी विधानसभा प्रभारी ने कहा कि चुनाव का माहौल आ रहा है। जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि आजसू गठबंधन धर्म के तहत पूरी तरह उसका समर्थन करेगा। उन्होंने सिंदरी की जनता को आश्वस्त किया कि किसी को भी बेघर होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड देश की अर्थव्यवस्था में 40 प्रतिशत सहयोग करता है और उसके क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य का फायदा अवश्य मिलना चाहिए।
मौके पर आजसू सिंदरी विधानसभा प्रभारी राधेश्याम गोस्वामी, जिलाध्यक्ष मंटू महतो, आजसू केन्द्रीय सदस्य बलराम महतो, डॉ दीपक गोराईं, जिला संगठन सचिव मनोज रवानी, गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी, राजू सिंह, भाजपा महिला मोर्चा सचिव बॉबी पाण्डेय, भाजपा नेता मनोज मिश्रा, इन्द्रमोहन सिंह, रुपेश कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, सुरेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, सावित्री देवी सहित आजसू भाजपा के कई सदस्य मौजूद थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान