धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में एक बार फिर कुछ दुष्कर्मियों के कारण एक नाबालिग की जिंदगी तबाह और बर्बाद हो गई। मामला यह है कि एक युवक ने पहले एक नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फांसा,उसे बड़ी बड़ी सपने दिखाया, नाबालिक भी उसके प्रेम जाल में पागल हो गई। उसके बाद युवक ने ऐसी घिनौनी हरकत की है की हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने न सिर्फ खुद नाबालिक से रेप किया बल्कि उसने अपने पांच से छह दोस्तों के हवाले कर दिया। उसके बाद सभी हैवानों ने बारी-बारी से नाबालिक के साथ रेप ही नहीं किया, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया। घटना धनबाद के धनसार थाना के दुहाटांड़ की है। नाबालिक अनाथ है और वह झरिया के घनुआडीह की बताई जाती है।
यह मामला 10 जून की रात की है। धनसार दुहाटांड़ का रहने वाला आरोपी ने नाबालिग प्रेमिका को अपने घर दुहाटांड़ बुलाया। नाबालिक भी उसके बुलाने पर उसके घर चली गई। जहां वह पहले से ही अपने एक दोस्त के साथ था। उसके पहुंचते ही प्रेमी ने नाबालिक को अपने दोस्त के हवाले कर दिया। उसके बाद मोबाइल से और चार पांच दोस्त को बुला लिया। उसके बाद सभी ने उसे झाड़ियों की तरफ ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान कुछ युवक उसका वीडियो भी बना रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों को कुछ शक हुआ और वे झाड़ियों की तरफ गए तो सभी युवक भाग निकले। इस बीच एक युवक का मोबाइल वहीं गिर गया। जिसे लोगों ने उठा लिया। उसके बाद घटना की जानकारी धनसार पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी के बाद धनसार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच नाबालिक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने उक्त मोबाइल भी पुलिस को दिया, जिससे नाबालिक का रेप का वीडियो बनाया जा रहा था। पुलिस को मोबाइल में गैंगरेप का वीडियो भी मिला है। पुलिस ने नाबालिक के प्रेमी सहित सभी को चिह्नित कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप व पॉक्सो की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में धनसार थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिक का कोर्ट में 164 के तहत बयान भी दर्ज करा दिया गया है। इसके अलावा नाबालिक का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है। किशोरी अनाथ है। उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द कर दिया गया है। कमेटी किशोरी की काउंसलिंग कर रही है।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान