
सिंदरी(SINDRI) : ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हुई। उस बैठक में यह पारित किया गया कि हमारे वर्तमान सांसद ,धनबाद ,जो भारी बहुमत से जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए हैं ,उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद एवं स्वागत। इस समाचार के माध्यम से उन्हें यह याद दिलाने के लिए की प्रत्याशी के रूप में जो खुला पत्र सिंदरी में चुनाव के पहले सोपा गया था, सिंदरी के समस्याओं को लेकर उस पर तहे दिल से विचार कर उन समस्याओं का हल निकाले। सिंदरी की जनता , जो बिजली और पानी को लेकर किल्लत की जिंदगी समय-समय पर बिताते हैं उससे ,यहां की जनता को निजात मिले ।सिंदरी कॉलोनी के अंदर टूटे हुए सड़क का जिर्णोद्धार यथाशीघ्र करवाने का कष्ट प्रदान करें।
यह बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सेवा सिंह की अध्यक्षता में की गई ।अन्य सदस्य श्री उमाशंकर सिंह,आर सी प्रसाद, एस पी साह,जागेश्वर पंडित, एस के सिन्हा ,जे पी श्रीवास्तव ,आनंदी प्रसाद एवं मुरूगन फिलिप्स ने भाग लिया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक