*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मासस ने किया विशाल सभा का आयोजन*

*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मासस ने किया विशाल सभा का आयोजन*

Share The NEWS

*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मासस ने किया विशाल सभा का आयोजन*बलियापुर(BALIAPUR) : मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में बुधवार को बलियापुर हाई स्कूल मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया गया. वहीं बलियापुर के विभिन्न क्षेत्र से जुलूस निकाला गया. सभा का नेतृत्व युवा नेता चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो व संचालक जिला परिषद प्रतिनिधि राजू महतो ने किया. इस सभा में मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिंदरी के पूर्व विधायक कामरेड आनंद महतो थे.

*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मासस ने किया विशाल सभा का आयोजन*

वहीं सभा को संबोधित करते हुए मासस के केंद्र अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि केंद्र के 10 वर्षों की नीतियों के आकलन का समय है. प्रधानमंत्री व अन्य मंत्री आज देश की भावना से खेल रहे हैं. सरकारी संस्थाओं का निजीकरण, श्रमिक कानून में परिवर्तन कर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. किसानों को उनका हक से बेदखल किया जा रहा है.

*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मासस ने किया विशाल सभा का आयोजन*

केंद्र सरकार की गलत नीतियां युवाओं को बेरोजगार बना रहा है. मध्यमवर्ग और गरीब के परिवार के युवाओं को जिस रेलवे, बैंकिंग, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और भारतीय सेना जैसे संस्थानों में नौकरी की आस रहता था आज इन संस्थाओं को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया गया है. सिंदरी फैक्ट्री में भी सिंदरी,बलियापुर के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया.

*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मासस ने किया विशाल सभा का आयोजन*

धनबाद में भाजपा का विकल्प मासस हो सकती है। वहीं मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि धनबाद में लगातार भाजपा के सांसद रहे हैं लेकिन यहां की मूलभूत पानी की समस्या, प्रदूषण की समस्या, स्वास्थ्य की समस्या, हवाई सफर की समस्या, शिक्षा की समस्या, युवाओं के बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में असफल रहा भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी धनबाद संसदीय क्षेत्र के बाहर के हैं. 5 साल में एक बार चुनाव आता है.

*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मासस ने किया विशाल सभा का आयोजन*

लेकिन मैं सरकारी नौकरी छोड़कर लोगों की सेवा करना चाहता हूं इसलिए सेवा का एक मौका दे। भाजपा को मासस ही हरा सकता है. 25 तारीख को मतदान के दिन 15 नंबर पर कैंची छाप पर वोट देकर अपने बेटे व भाई को संसद पहुंचाएं. आमटाल पंचायत, मुकुंदा पंचायत, कर्माटांड़ पंचायत, प्रधानखाटा पंचायत, बाघमारा पंचायत आदि जगहों में विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर सभा में पहुंचकर इस सभा को सफल बनाने में प्रभास पाल ,विजय राम, दयाल बाउरी ,शीतल दत्ता ,दिलीप महतो, मुकेश बाउरी, सुनील महतो, विजय रजक, लखन गोराई ,रघुनंदन सिंह , आपशुपति महतो, चंदन भूमिहार, रोहित महतो, रजत महतों, दिनेश महतो, आसित चटर्जी ,पतित पावन माझी ,आलोक मांझी, लालचंद महतो, मदन महतो, आमोद बाउरी, योगेश्वर मांझी, युधिष्ठिर महतो ,देवाशीष पांडे, काशीनाथ मंडल, रामपुर चालक, रामप्रसाद रजवाड़ ,मुखिया राजा राम रजक, कृष्ण चंद्र महतो, कृष्णा दा ,अविनाश महतो, काजल महतो ,अर्जुन महतो, संजीत महतो ,संतोष रवानी आदि द्वारा जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. इस सभा में मौके पर मौजूद रहे केंद्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू, मासस वरिष्ठ नेता प्रह्लाद महतो, चंद्रदेव महतो, जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान, किसान संग्राम समिति के जिला अध्यक्ष आनंद महिपाल ,पूर्व जिला परिषद सदस्य दिल मोहम्मद , बंटी अंसारी ,जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, मासस नेत्री सीमा देवी समेत सैकड़ो की संख्या में माताएं और बहने एवं अनेक कामरेड साथी इस सभा में मौजूद रहे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए बलियापुर से ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed