सिंदरी(SINDRI) : सिंदरी विधानसभा के मांझी थान ग्राम शहरपूरा के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की, वहीं मांझी थान ग्राम के लोगों ने कहा कि देखते हुए धनबाद को अपराध मुक्त और नारी सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए हम सभी माझी थान गांव के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि कॉग्रेस हाथ छाप पर ही मोहर लगा कर नारी सशक्तिकरण सांसद प्रत्याशी अनुपमा सिंह को ही भारी मतों से जिताना है।
वहीं गांव के महालाल हेंब्रम ने कहा की हम सभी ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है की हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के हाथो को मजबूत करना है और इंडिया गठबंधन को भोट दे कर जीतना है। माझी थान गांव के पन्ने हेम्ब्रम ने भी कहा की हम सभी को कांग्रेस को भोट देकर जीताना है। वहीं मौके पर ग्राम वाशी महालाल हेंब्रम, मंटू टुडू, सीता देवी, सावित्री देवी, सिथमुनी हेंब्रम, रूपेश हेंब्रम, वंदन हेम्ब्रम, सुनोदी देवी, रास मुनी देवी, चुड़की देवी, खुशबू सोरेन, चंपई देवी, लुसी मुर्मू समेत दर्जनों ग्रामवासी एवं आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान