भक्ति और हर्षोल्लास के साथ 24 घंटे का हरिकीर्तन हुआ संपन्न

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : तिसरा क्षेत्र के चांदकुईयां आई डी हाॅस्पीटल माडा काॅलोनी में 22 मार्च शनिवार को अखंड हरि कीर्तन का समापन किया गया। इसके पूर्व पुजारी की ओर से विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया जाने के बाद 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ 21 मार्च शुक्रवार को किया गया था। अखंड हरी कीर्तन में हरे राम हरे कृष्णा की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी के मंत्रोच्चारण के बीच सामूहिक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने सपरिवार सामुहिक हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

आयोजन कर्ताओ ने बताया कि यह आयोजन 22 बर्षों के बाद किया गया। माडा काॅलोनी परिवार के सहयोग से निर्णय लेकर अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। कमिटि के अध्यक्ष सिपाही सिंह व मानस व्यास मंटू राय ने बताया कि कार्यक्रम होने से पुरा माहौल भक्ति मय हो गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में तन मन और धन से सहयोग किया और समस्त कमिटी सदस्य गण व माडा काॅलोनी परिवार का सहयोग सराहनीय रहा।

बिहार के बक्सर व बलिया से लेकर धनबाद जिले के कई आमंत्रित ब्यास मण्डली भाग लेकर सफल बनाने में सहयोग किया गया। गोलकडीह सें ब्यास जयमंगल सिंह अपनी कीर्तन मण्डली के साथ उपस्थित हो कर एक से बढ़कर एक फिल्मी धुन पर हरी कीर्तन में चार चांद लगाने में भरपुर सहयोग की गई। अवसर पर उपेंद्र पांडे, सीताराम जी, उदय यादव, सुभाष सिंह, कृष्ण सिंह, संतोष मिश्रा, रोशन सिंह, सनौली पटेल, मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मिन्टू साव , सतेन्द्र सिंह,मनी राय , शिवाजी सिंह,राम प्रवेश उमेश यादव, मानस व्यास मंटू राय, रजनीष शर्मा (सिपाही), रितेश, आयुष व अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। पूर्णाहुति के पश्चात चैता का भी आयोजन किया गया, जिसका उपस्थित लोगों द्वारा भरपुर आन्नद ली गई।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS